तीन दिनों में ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किया तो जेई के वेतन पर रोक: डीसी
- Santhal Pargana Khabar

- Jun 5
- 2 min read

उपभोक्ताओं का फोन तक नहीं उठाते हैं जेई दीपक गुप्ता और ईई अमिताभ बच्चन सोरेन
दुमका। हाल कि दिनों में ट्रॉन्सफर्मर खराब होने पर उसकी मरम्मति करने या फिर उसे बदलने में विभाग द्वारा दिलचस्पी नहीं लेने और इस कारण लोगों द्वारा सड़क जाम किये जाने से विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने को उपायुक्त ने गंभरता से लिया है। विधुत कार्य एवं विधुत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा मंें उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के किसी भी क्षेत्र से ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना प्राप्त होने के पश्चात तीन दिनों के भीतर मरम्मत नहीं होने की स्थिति में संबंधित कनीय अभियंता (जेई) की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके वेतन की निकासी पर रोक लगाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो न्यूनतम समय में मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जाए। उन्होंने आरडीएसएस के तहत कार्य कर रही टेक्नो कंपनी एवं मुख्यमंत्री ऊर्जा योजना में कार्यरत एजेंसी की धीमी कार्य प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। यहां बता दें कि चाहे ट्रॉसफर्मर खराब हो जाये या तार टूट जाये, बिजली बाधित हो या बिजली तार पर पेड़ गिर जाये, दुमका के कनीय विद्युत अभियंता दीपक कुमार गुप्ता मोबाइल रिसिव ही नहीं करते हैं। यही हाल कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन का है। ऐसा नहीं है कि विद्युत विभाग के सारे पदाधिकारी लापरवाह हैं, सहायक विद्युत अभियंता और बिजली विभाग के जीएम फोन उठाते हैं और शिकायतों को दूर करने का भी हरसंभव प्रयास करते हैं।








Comments