दुमका सड़क हादसे में घायल पति की हुई मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 7
- 1 min read

दुमका। मसानजोड़ थाना क्षेत्र के जीतपुर के पास सुबह सुबह कार एवं स्कूटी में भिड़ंत हो गयी थी। गभीर हालात में पत्नी पति के अलावे कर सवार तीन लोगों को फूलों झानों मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टर ने पति बेनीलाल सोरेन को मृत घोषित कर दिया । वही गम्भीर रूप से घायल पत्नी को ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती किया ग़या है । कार सवार तीनों लोग अपने किसी परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
Comments