दुमका. महिला पतंजलि योग समिति की दुमका इकाई के बैनर तले रविवार को कुम्हारपारा में रेखा बरनवाल के निजी आवास में जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। मनोरमा यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया। उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।
संस्कृति के परिचय मे भारत जड़ी बूटी के लिए समस्त विश्व में जाना जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व और जड़ी बूटी द्वारा बिना नुकसान पहुंचाए आरोग्य देने के सामर्थ्य पर बात हुई।कई गंभीर बिमारी में सकारात्मक परिणाम मिलने के उदाहरण प्रस्तुत किए गए। सभी लोगो ने कई जड़ी बूटियों का कार्यक्रम के दौरान प्रयोग कर महिलाओं और बच्चों में जागरूकता बढ़ाई गई। जड़ी बूटी के दुर्लभ पौधो का वितरण भी किया गया
इस अवसर पर सुभद्रा कुमारी, गीता देवी, पिंकी शरण, रेखा बरनवाल, इंदु चौबे, बबिता देवी, कोशल्या देवी, रेखा भगत, राखी शुक्ला, सरोज सर्राफ, मृदुला भारती एवं अन्य उपस्थित थे।
Comments