केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश पायलट समेत 7 लोगों की मौत, पिछले 40 दिनों में उत्तराखंड में यह पांचवा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 15
- 2 min read

रविवार 15 जून 2025 की सुबह लगभग 5:20 AM के बीच केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद, गोरिकुंड और सोनप्रयाग के बीच के घने जंगल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति थे: एक पायलट और छह यात्री (इनमें पाँच वयस्क और एक 23‑माह का बच्चा शामिल थे ) सभी की मौत हो गयी।
प्रारंभिक रिपोर्ट में पाँच लोगों की मौत की जानकारी आई थी, लेकिन जांच में यह संख्या सात तक पहुंच गई जिसकी पुष्टि हो गयी है ।
माना जा रहा है कि दुर्घटना खराब मौसम और सीमित दृश्यता (अत्यधिक कोहरे) की वजह से हुई है
हम आपको बता दें चॉर धाम मार्ग पर पिछले छः हप्ता में यह पाँचवीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना है—7 जून को एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, 8 मई को गंगोत्री में क्रैश हुआ था जिसमे 6 लोगों की मौत हो गयी थी और अन्य घटनाएं हुई हैं ।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और SDRF, NDRF तथा स्थानीय प्रशासन से आपात कार्य जारी रखने को कहा । DGCA तथा UCADA को भी निदान तथा नियामक पहल शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

लगातार दुर्घटनाओं ने केदारनाथ और चारधाम हेलिकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञ SOP कड़ाई से पालन और उड़ानों की समीक्षा की बात कर रहे हैं ।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण:
1. कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
3. विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
4. तृष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी गुजरात
6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
7. काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र
コメント