दुमका भागलपुर मार्ग पर 16 घंटे से भारी वाहनों का परिचालन ठप्प
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 25
- 1 min read

सड़क मरम्मती कार्य के कारण जाम की स्थिति, वन वे ट्रैफिक लागु
दुमका। दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के महारो रेलवे ओवरब्रिज के पास बुधवार को पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दुमका द्वारा कराए जा रहे सड़क मरम्मती कार्य के कारण करीब 16 घंटे से सड़क जाम है। बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है, जबकि जामा थाना पुलिस द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वन वे ट्रैफिक कर छोटे वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है। बुधवार की सुबह से ही महारो से लेकर बारापलासी और वहीं दूसरी ओर रिंग रोड तक बड़े वाहनों का जाम लगा रहा, सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। बच्चे समय पर विद्यालय नहीं जा सके। एहतियात बरतने के लिए जामा थाना पुलिस की ओर से पुलिस बल और चौकीदार की ड्यूटी कल से ही लगा दी गई है।

जामा थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि ट्रैफिक वन-वे कर बस और स्कूली वाहनों को सुरक्षित निकाला गया और छोटे वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है। जाम की स्थिति नहीं है, लेकिन बड़े वाहनों का परिचालन अभी बंद है। बता दें कि विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में पथ निर्माण विभाग ओवर ब्रिज पर पानी निकासी की समस्या दूर करने के लिए गड्ढे खोदकर मरम्मती कार्य करने में जुटा हैं। इस कारण थोड़ी दिक्कत का सामना हो सकता है।

Comentarios