21 जून तक दुमका जिले में भारी वर्षा की संभावना
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 18
- 2 min read

डीसी ने अधिकारियों को दिया युद्ध स्तर पर कार्रवाई का निदेश
दुमका। मौसम केन्द्र, रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने सूचित किया है कि 21 जून तक दुमका जिला में भारी वर्षा की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दुमका के एसडीओ को निदेश दिया है कि भारी वर्षा से होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए जनजीवन की सुविधा हेतु कन्ट्रोल रूम को 24 गुना 7 सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, को निदेश दिया है कि भारी वर्षों के कारण जानमाल की क्षति होने की संभावना के निमित्त तत्कालिक रूप से संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी बीडीओ, सीओ, ग्रामीण कार्य प्रमंडल एवं पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद् दुमका व नगर पंचायत बासुकीनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी को भी आवश्यक निदेश दिया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि भारी वर्षा के कारण कच्चे मकानों के गिर जाने, सड़कों पर पेड़ गिर जाने से सड़कों के अवरुद्ध होने, सड़कों के बह जाने की संभावना के निमित्त तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

बिजली और पेयजल व्यवस्था के लिए टीम गठित
दुमका। डीसी ने विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दोनों प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता के साथ ही सभी बीडीओ, सीओ को निदेश दिया है कि भारी वर्षा के कारण बिजली पोल के क्षतिग्रस्त व गिरने की अत्यधिक संभावना को देखते हुए तत्कालिक रूप से विद्युत/जलापूर्ति की व्यवस्था प्रारंभ करने हेतु टीम गठित कर युद्ध स्तर पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं तत्पर रहेंगे।
मसानजोर एवं आस-पास के क्षेत्र में रहेगी निगरानी
दुमका। सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया है कि भारी वर्षा की संभावना के निमित्त मसानजोर एवं आस-पास के क्षेत्र में सतत निगरानी बनाये रखेंगे। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी को निदेश दिया है कि भारी वर्षा के कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ की संभावना बन सकती है एवं कृषि, बागवानी फसल, वृक्षारोपण को भारी नुकसान की संभावना है। इसलिए तत्पर रहेंगे।
Comments