बस की ठोकर से आटो सवार चार लोग घायल

दुमका। जरमुंडी प्रखंड में तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग में अंबेडकर नगर चोरडीहा के समीप बुधवार की दोपहर बस की ठोकर से आटो सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को वाहन से निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा। जहां गंभीर रूप से घायल आटो चालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। यात्रियों से भरे आटो व बस की चोरडीहा के समीप टकर हो गई। इसमें आटो सवार देवघर जिले के बाजला चौक निवासी उषा कुमारी, चुन्नी देवी, दुमका की नीतू कुमारी और आटो चालक शंकर गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर तालझारी थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, कृषि मंत्री के सहयोगी मुकेश यादव, अनुज मंडल व नंदू यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, हालांकि तकदीर से वाहन सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई। चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है।