top of page

दुमका में प्रतिबंधित पान मसाला ओर सिगरेट बेचनेवालों से वसूला गया जुर्माना


दुमका। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर प्रसाद हेम्ब्रम, जिला परामर्शी (तम्बाकू) विजय मराण्डी ने पुलिस बल के साथ दुमका शहर के बायपास रोड, नेहरू पार्क, डीसी चौक, बस स्टैण्ड एवं भागलपुर रोड में छापामारी की। इस क्रम में नवीन कुमार, बबलु साह, अनिल कुमार, राजु कुमार, पंकज कुमार, कुन्दन कुमार, अनुप कुमार, अतुल पाण्डेय के दुकान समेत 08 दुकानों व गुमटी का निरीक्षण किया। इनमें तीन दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाला पाया गया। कोटपा 2003 के तहत् तम्बाकू, सिगरेट, बेचने वाले पाँच बिक्रेंताओं पर कुल 900 रू का अर्थ दण्ड लगाया गया। साथ ही खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत् प्रतिबंधित पान मसाला पाये जाने के कारण अनुप केसरी, राजु कुमार एवं पंकज कुमार पर 5000-5000 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया एवं सख्त हिदायत दिया गया कि भविष्य में प्रतिबंधित पान मसाला नहीं बेचे।




116 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page