कार्यपालक अभियंता सनोथ सोरेन को एसीबी की टीम ने घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
- Santhal Pargana Khabar
- Jun 5
- 1 min read

रांची। झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रांची में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सनोथ सोरेन को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि कार्यपालक अभियंता बिल रिलीज करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के पास की गई थी। ग्रामीण विकास विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार का काफी बिल बकाया था. बिल रिलीज करने को लेकर कार्यपालक अभियंता लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. तंग आकर ठेकेदार के द्वारा मामले की जानकारी और लिखित शिकायत झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी।इस शिकायत पर जब एसीबी की टीम ने जांच की तो प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए ट्रैप टीम गठित की गयी। कार्यपालक अभियंता सनोथ सोरेन गुरुवार को जब अपने कार्यालय में रिश्वत ले रहे थे तो उसी दौरान अचानक एसीबी की टीम उनके चेंबर में दाखिल हुई और रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Comments