top of page

एक भारत श्रेष्ठ भारत-9 ऑनलाईन कैम्प संपन्न



दुमका। एक भारत श्रेष्ठ भारत -9 कैम्प (ऑनलाईन) का आयोजन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, हजारीवाग एवं एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड, पटना के तत्वाधान में 9 से 14 अगस्त तक 4 झारखण्ड गर्ल्स बटालियन, दुमका द्वारा किया गया। कैम्प में 250 कैडेटस एवं 09 एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर ने बढ़-चढ कर पूरे जोश एवं कर्तव्य निष्ठा से भाग लिया। इस कैम्प के दौरान बिहार एवं झारखण्ड के 125 कैडेटस तथा राजस्थान निदेशालय के 125 कैडेटस ऑनलाईन उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान एक दूसरे राज्य की आर्थिक, समाजिक, भौगोलिक परिस्थितियों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। इसके साथ एक दूसरे राज्य की भाषाओं के बारे में भी कैडेटस ने जानकारी प्राप्त की। हजारीबाग गु्रप की एनसीसी कैडेट्स ने बिहार एवं झारखण्ड की विभिन्न पर्यटन एवं दशर्नीय स्थलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिसमें प्रधानमंत्री के मूल मंत्र ‘वोकल फोर लोकल टूरिज्म’ को बढ़ाने के उदेश्य को ध्यान में रखकर एवं आर्कषक प्रस्तुति दी गई। इक्सपीए (एक्सपा) के विशेषज्ञ द्वारा कैडेटस को उनकी सोच बदलने, अपने व्यकितत्व में निखार लाने एंव साक्षत्कार आदि की तैयारी पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अंत में 14 अगस्त को भारत के संविधान एंव भारत छोडो आन्दोलन पर वाद-विवाद (डिबेट) एवं क्विज प्रतियोगिता कराया गया जिसमें सभी कैडेटस ने बढ़ चढ भाग लिया। विजेता कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया। कार्यवाहक ग्रुप कमांडर के संबोधन के पश्चात कैम्प समापन किया गया। वाद - विवाद प्रतियोगता में प्रथम साक्षी आनंद, द्वितीय परीक्षित कुमार, तृतीय स्मृति मुर्मू और क्विज प्रतियोगिता में प्रथम अमित राज, द्वितीय प्रीती हांसदा व तृतीय विपुल राज रहे।




55 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page