top of page

यूपीएससी में दुमका के दलजीत कुमार को 114 वां ओर शुभम मोहनका को 196 वां रेंक



दुमका । शहर में आज का दिन खुशी भरा रहा शहर के लड़कों ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली । राखाबानी मोहल्ले में रहनेवाले तपेश्वर दास और सुजाता देवी के पुत्र दलजीत कुमार ने यूपीएससी दूसरी बार क्रैक किया है और उन्हें इस बार 114 वां रैंक हासिल किया है । दलजीत इससे पहले भी यूपीएससी में सफल रहे थे, पर उन्हें एलाइड सर्विस मिली थी और अभी वे आइआरटीएस में 2018 से सर्विस कर रहे हैं और आद्रा में पोस्टेड हैं ।

श्रीरामकृष्ण आश्रम स्कूल दुधानी से मैट्रिक व एसपी कॉलेज दुमका से इंटरमीडिएट करनेवाले दलजीत पढ़ाई में शुरू से ही तेज-तर्रार रहे हैं. इंटरमीडिएट करने के बाद पटना सुपर 30 से इंजीनियरिंग की तैयारी की । आइआइटी रूड़की से बीटेक की और फिर यूपीएससी की तैयारी में लग गए । उनके बड़े भाई बलबीर दास पूर्णिया में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं, जबकि एक भाई बलजीत और बहन बेला भारतीय स्टेट बैंक में हैं. दलजीत मूल रूप से सलेमपुर, पीरपैंती के रहनेवाले हैं पर पूरा परिवार 21 साल से दुमका में किराये के मकान में रह रहा है । शहर के बड़े व्यवसायी अरुण मोहनका के पुत्र शुभम मोहनका ने भी यूपीएससी में 196 वां रेंक हाशिल किया है । इनका परिवार दुधानी चौक पर गोरी रेसीडेंसी में रहते है । इनके परिवार के द्वारा ही अजय ब्रांड के नाम से सत्तू सहित मसालों का कारोबार किया जाता है



1,142 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page