आबुआ आवास के दो लाभुकों का 60 हजार रुपया लेकर सीएसपी संचालक फरार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 10
- 1 min read

दुमका। रानीश्वर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने 10 जून 2025 को प्रखण्ड के मोहुलवना पंचायत निवासी सीएसपी संचालक विश्वनाथ सिंह से पूछ-ताछ करने उसके घर पहुंचे। उनके पुत्र संजीव सिंह ने बताया कि उसके पिता सीएसपी संचालक विश्वनाथ सिंह चार-पांच दिनों से घर पर नहीं है। बीडीओ सिन्हा ने बताया कि प्रखण्ड के सालतोला पंचायत स्थित नयापाड़ा गांव के निवासी बहादुर मरांडी और मालोती मोहली के द्वारा शिकायत की गई थी कि वे दोनों अबुआ आवास योजना की पहली किस्त की राशि तीस-तीस हजार रूपया अर्थात 60,000.00 रूपया निकालने हेतु सीएसपी संचालक विश्वनाथ सिंह के पास गये थे। विश्वनाथ सिंह ने दोनो लाभुकों का फिंगर प्रिंट लेने के बाद राशि निकासी संबंधी पर्ची दिया और एक दिन बाद राशि देने की बात कही। परन्तु एक रूपया भी नहीं दिया। जब दोनो लाभुक विश्वनाथ सिंह के घर गये तो वह घर पर नहीं मिला और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। जांच में पता चला है कि विश्वनाथ सिंह आईसीआईसीआई बैंक का आईडी धारक है और इसी आईडी से कई लाभुकों की राशि निकाल कर पूर्व में भी हेरा-फेरी कर चुका है। बीडीओ ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है, अनियमितता पायी गयी तो प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी।
Comments