शिकारीपाड़ा का सीआरपी गोरांग साहा बिचौलिया के रूप में रानीश्वर में कर रहा कार्य
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 4
- 2 min read

जांच में हुई पुष्टि, उपायुक्त से सीआरपी पर कार्रवाई की रानीश्वर बीडीओ ने की अनुसंशा
दुमका। रानीश्वर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा लगातार रानीश्वर प्रखण्ड में संचालित 15वीं वित योजनाओं की समीक्षा कर रहे है। इसी क्रम में 04 जुलाई को ग्राम पंचायत पथरा में 15वीं वित की योजनाओं में व्यय प्रतिशत कम होने तथा योजनाओं में प्रथम दृष्टया अनियमितता पाये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद बीडीओ ने इसकी जांच की। प्रखण्ड स्तरीय गठित जांच कमिटी के द्वारा भी पथरा पंचायत में 15वीं वित की योजनाओं की जांच की गयी। जांच में शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में सीआरपी के पद पर पदस्थापित गोरांग साहा के द्वारा बिचौलिया के रूप में कार्य करने का मामला प्रकाश में आया और इसकी पुष्टि भी जाँच प्रतिवेदन और ग्रामीणों के द्वारा की गई। पंचायत सचिव द्वारा भी लिखित रूप से बताया गया कि पंचायत के सभी कार्यों में बिचौलिया के रूप में सीआरपी गोरांग साहा का हस्तक्षेप रहता है, जिसके कारण योजनाओं में प्रगति नहीं हो पा रहा है। इसके लिए बीडीओ ने सीआरपी गोरांग साहा के विरूद्ध कारवाई करने हेतु उपायुक्त से अनुशंसा की है।

लाभुक समिति के अध्यक्ष अजय बागती को 15 हजार जमा करने का निर्देश
इसके अतिरिक्त पंचायत के बड़ा कामती ग्राम में निकासी नाली निर्माण योजना में लाभुक समिति के अध्यक्ष अजय बागती द्वारा भी अनियमितता करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जांच कराई गई। जाँच में अनियमितता की पुष्टि होने पर उस योजना में भुगतान की गयी 15 हजार की राशि को तीन दिनों के अन्दर जमा करने का निदेश लाभुक समिति के अध्यक्ष अजय बागती को दिया गया है। साथ ही कानूनी कारवाई करने हेतु अजय बागती से कारणपृच्छा भी किया गया है।
Comentarios