top of page

भाईयों ने बहन की मौत का बदला लेने के लिए कर दी जीजा की हत्या


14 माह पूर्व बहन ने कर ली थी आत्महत्या, भाईयों ने बहनोई को भी मार डाला


दुमका । बहन की मौत का बदला लेने के लिए भाईयों ने बहनोई की हत्या कर दी और शव को निर्माणाधीन घर के पिलर से टांग दिया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर अमित का शव बरामद किया। मंगलवार की रात रसिकपुर गवालापाड़ा में 22 वर्षीय अमित यादव (22 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी गई और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी से लटका दिया गया गया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा सुजीत यादव के बयान पर साले टाइगर राय, सोनू राय, सास रेखा देवी व ननिया सास को नामजद आरोपित बनाया है। जानकारी के मुताबिक रसिकपुर गवालापाड़ा निवासी अमित यादव एक ग्रिल दुकान में काम करता था। पिछले साल अप्रैल माह में उसने मुहल्ले की अनु राय से प्रेम विवाह किया। अमित के घरवाले इस शादी से खुश नहीं थे। लेकिन पत्नी की खुशी के लिए उसने घर से कुछ दूर किराए पर मकान लिया और दोनों साथ रहने लगे। जून के पहले सप्ताह में एक सड़क हादसे में अमित घायल हो गया। पत्नी ने जितना संभव था, उसका इलाज कराया और फिर घर लाकर देखभाल करने लगी। इलाज में पैसों की कमी आने पर अनु ने ससुराल वालों से मदद मांगी तो उन लोगों ने उसके सामने शर्त रख दी कि अगर वह अमित को छोड़ देगी तो वे उसका इलाज करा देंगे।

लेकिन उसने शर्त मानने से मना कर दिया। इसके बाद भी अमित के पति ने मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ मिलकर अनु ने तलाक के कागज पर जबनर हस्ताक्षर करा लिए। इससे आहत होकर अनु ने 25 जून 2020 को घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने अमित के बयान पर उसके पिता व उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया। बावजूद इसके बाद अनु के भाईयों ने अमित को परिणाम भुगतने की धमकी दी। लगातार धमकी मिलने के बाद भी अमित 29 अगस्त को ससुराल गया लेकिन वहां से उसे भगा दिया गया। दोनों सालों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अगले दिन टाइगर और सोनू ने घर जाकर अमित को फिर से धमकी दी। हत्या से पहले अमित को जमकर पीटा गया। गला दबाकर मारने के बाद गर्दन को घुमाकर तोड़ दिया। मरने के बाद रात को शव को ले जाकर पिलर से टांग दिया गया। नगर थाना पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोददार ने बताया कि 14 माह पहले महिला की मौत का बदला लेने के लिए अमित को उसके ससुराल वालों ने मार डाला। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को टांग दिया गया। दो महिला समेत चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।



354 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page