"बोल बम का नारा है, जाना जरूर है": सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 21
- 2 min read

बासुकीनाथधाम, दुमका।
सावन माह की दूसरी सोमवारी को बाबा बासुकीनाथधाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। ‘हर हर महादेव’ के जयघोष और "बोल बम का नारा है, जाना जरूर है" के उद्घोष से क्षेत्र गूंज उठा। शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करते नजर आए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं निर्बाध दर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर सिंह खेरवार ने रूट लाइन का लगातार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि:
किसी भी स्थिति में ड्यूटी स्थल न छोड़ें।
श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। अव्यवस्था या आपात स्थिति से बचाव हेतु चौकसी बरती जाए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रूट लाइन पर उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि दर्शन में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का व्यवहार अत्यंत सहयोगात्मक रहा।

गर्मी से राहत के लिए व्यवस्था:
तपती गर्मी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने पूरे रूट लाइन पर नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, जिससे नंगे पांव चल रहे श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।

भीड़ प्रबंधन को लेकर निर्देश:
शिवगंगा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही, कतार में खड़े होने में असमर्थ श्रद्धालुओं को जलार्पण काउंटर के माध्यम से जल चढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके।








Comments