कालाबाजारी: दुमका में 85 बैग चावल लदा वाहन जब्त
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 6 days ago
- 1 min read

जामा बीडीओ और सीओ ने की कार्रवाई, वाहन के चालक व खलासी हिरासत में
दुमका। जिले के जामा प्रखण्ड के बीडीओ डॉ विवेक किशोर एवं सीओ अशोक बड़ाइक ने 03 जुलाई की देर शाम एफसीआई का 85 बैग चावल लोड वाहन को जब्त किया है। वाहन की सुरक्षा और चावल को सुरक्षित रूप से रखने के लिए जामा थाना को सौंप दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन पर एफसीआई का चावल लादकर कहीं खपाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही वह एवं सीओ जामा थाना पुलिस के साथ पालोजोरी पहुंचे लेकिन वहां कुछ बरामद नहीं हुआ। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि एक 709 ट्रक में चावल लादकर भेजा गया है।

वाहन का पीछा कर कैराबनी में पकड़ा
बीडीओ द्वारा पीछा कर उक्त वाहन को कैराबनी के आसपास पकड़ा गया। लेकिन उस गाड़ी की प्रारंभिक जांच में एफसीआई का बोरा नहीं पाया गया है। लेकिन विस्तृत जांच हेतु ट्रक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है जो जांच कर कानून संगत कार्यवाही करेगी। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि टाटा 709 वाहन के चालक एवं खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


Comments