बासुकीनाथ में हादसा, रुट लाईन शेड गिरने से चार कांवरिया घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 15
- 1 min read

दुमका। बासुकीनाथ में 15 जुलाई की सुबह बारिश के कारण रूट लाइन के शेड का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें खड़े 4 कांवरिया घायल हो गए हैं। इन कांवरियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सोमवार की रात में भारी बारिश होने के कारण मंगलवार की सुबह शेड अचानक गिर गया। वहाँ प्रशासन ने श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से राहत देने के लिए शेड लगाया था, लेकिन मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु लाइन में आगे बढ़ रहे थे, तो शेड गिर गया। इस घटना में घायल कांवरियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में इलाज किया गया।





Comments