दुमका । सदर प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2021 की तैयारी को लेकर गुरूवार को नगर थाना, मुफस्सिल थाना और मसानजोर थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड स्तर पर तथा पंचायत और वार्ड स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर लिया गया है। उपायुक्त के निदेशानुसार बैठक में संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केन्द्रों के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श किया गया। इसके उपरान्त सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 81 सामान्य मतदान केन्द्र, 217 संवेदनशील मतदान केन्द्र और 28 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार किया गया। तीनों थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि पुनः एकबार इन सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करते हुए अंतिम सूची तैयार किया जाएगा। बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका सदर भी उपस्थित थे।
top of page
bottom of page
Comments