साईटेक अकादमी में 12वीं के छात्रों ने 11वीं के छात्रों का किया स्वागत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 12
- 1 min read

दुमका। 12 जुलाई को शहर के दुधानी स्थित साई टेक अकादमी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 12वीं के छात्र -छात्राओं ने 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी से संस्थान में स्वागत किया। स्वागत समारोह का शुभारंभ 12वीं कक्षा के छात्रों ने 11वीं के छात्रों से स्वामी विवेकानंद एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्जवलीत कर किया। 11वीं के छात्रों से केक भी कटवाई। समारोह में अतिथि रहे साई टेक अकादमी के निदेशक मार्तण्ड मिश्रा, शिक्षिका श्रीमति अभिलाषा मिश्रा, शिक्षक राजीव झा, रविकांत बिट्टू, तुषार हरनानी, ऋतिक साह, मनीष कुमार एवं रौबिन सनराज ने भी महापुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदित्य कुमार बने मिस्टर फ्रेशर तो एवं मिस फ्रेशर बनी विद्या मिश्रा
कार्यक्रम में कक्षा 12वीं की छात्रा श्रुती, नफीसा, आकांक्षा, प्राची, मिताली, अमिषा व तन्वी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता की गई, जिसमें आदित्य कुमार एवं विद्या मिश्रा ने बाजी मारी। मंच संचालन कर रही छात्रा आईसा व राजश्री ने छात्रों से अपने विद्यालय में बिताये गये पल को साझा किया और उन्हें भी मनोरंजन करते हुए पढ़ाई करने की सलाह दी। वहीं कक्षा 11वीं के छात्रों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और उनके स्वागत में समारोह आयोजित करने के लिए अपने सिनियर के प्रति आभार व्यक्त किया।










Comments