शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला खदान का संचालक गिरफ्तार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Oct 25
- 2 min read

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई, 10 क्विंटल कोयला भी जप्त
दुमका। दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को वन विभाग की टीम द्वारा लिटिया पहाड़ वन क्षेत्र से अवैध रूप से कोयला खदान चलते हुए लगभग 10 क्विंटल कोयला जप्त करते हुए इस अवैध कोयला खदान के संचालक आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। वनकर्मियों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। खदान संचालक आशीष मंडल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसजोल गांव का रहने वाला है। जप्त कोयला को शिकारीपाड़ा वन परिसर में रखा गया है तथा गिरफ्तार अवैध कोयला खदान संचालक आशीष मंडल को वन विभाग की टीम द्वारा दुमका ले जाया गया है।

अवैध खनन एवं परिवहन से बाज नहीं आ रहे माफिया
दुमका। प्रत्येक माह जिला मुख्यालय में होने वाले जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि किसी भी स्थिति में कोयला, बालू एवं पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाया जाए। इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया जाता है। बावजूद इसके कोयला, पत्थर एवं बालू माफिया अवैध खनन एवं परिवहन से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पहले जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा हाल ही में बालू लदा 21 हाईवा शिकारीपाड़ा से जप्त किया गया है।

बंद करने के कुछ दिनोंबाद ही खोल लेते हैं अवैध कोयला खदान
दुमका। लिटिया पहाड़ एवं बादल पाड़ा तथा कल्याणपुर में प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा कोयल की अवैध खदानों को डोजरिंग कर बंद कर दिया जाता है। डोजरिंग कर अवैध कोयला खदानों को बंद करने के एक सप्ताह के अंदर ही माफिया अवैध खनन को फिर से शुरू कर देता हैं। वन विभाग के द्वारा अवैध कोयला खदान संचालक को गिरफ्तार किये जाने के बाद लुटिया पहाड़ इलाके में अवैध कोयला खनन बंद होता है या नहीं, यह बड़ा सवाल है।









Comments