top of page

महिला थाना के जीप ने बच्चे को कुचला, भीड़ ने वाहन चालक को पीट कर किया घायल


घायल बच्चा व वाहन चालक अस्पताल में भर्ती

दुमका। नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर स्थित स्टेशन रोड में महिला थाना की गाड़ी के चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महिला थाना के वाहन चालक बाबूधन टुडू की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही नगर और मुफ़स्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और भीड़ के चंगुल से महिला थाना के वाहन चालक को मुक्त करते हुए इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पीजेएमसीएच में घायल बच्चा और वाहन चालक दोनों का इलाज किया गया। बच्चे के सिर में चोट आयी है और उसका बांया पैर बुरी तरह से कुचल गया है जबकि वाहन चालक के सिर और पूरे शरीर में चोटें आयी हैं। बच्चे को बेहतर इलाज के लिए शहर के अशोका लाईफ केयर नर्सिंग होम भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और डीएसपी (मुख्यालय) विजय कुमार फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। बच्चे के परिजनों को पुलिस अधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय वाहन पर महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी भी मौजूद थी। यहां बता दें कि कुछ साल पूर्व भी दुमका में पुलिस जीप से एक बच्चे के


278 views0 comments

Commentaires


Post: Blog2 Post
bottom of page