top of page

धनबाद के जिला एवम सत्र न्यायाधीश की हत्या या हादसा

Updated: Jul 30, 2021


जॉगिंग पर निकले धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शहर के रणधीर वर्मा चौक की है। जिसमे किसी अज्ञात चार पहिया वाहन द्वारा उन्हें बुरी तरह से कुचल दिए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जो चौंका देने वाला है।

न्यायाधीश उत्तम आनंद ने छह माह पूर्व ही धनबाद के न्यायाधीश के रूप पदभार ग्रहण किया था। इसके पूर्व वह बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा था कि रोज की तरह न्यायाधीश उत्तम मॉर्निंग वॉक करने 5 बजे सुबह अपने आवास से निकले। इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के आगे न्यू जज कॉलोनी मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सड़क पर तड़पता देख पवन पांडे नामक एक राहगीर ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए SNMMCH भेजा। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना में शामिल वाहन के बारे में कुछ भी पता नही लग सक रहा था। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को जो फुटेज हाथ लगा वो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि न्यायाधीश उत्तम आनंद सड़क के बाई ओर किनारे जॉगिंग करते हुए आगे बढ़े जा रहे है। ठीक उसी वक्त उनके पीछे एक ऑटो आती है। जिसके ड्राइवर सीट पर दो लोग बैठे नजर आ रहे है। ऑटो अचानक सड़क के किनारे जॉगिंग कर रहे न्यायाधीश की ओर बढ़ती है और उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार कर सीधे सड़क पा आगे बढ़ जाती है। जबकि न्यायाधीश इस टक्कर से सड़क के किनारे उछल कर कुछ दूर जा गिरते है।

यह सीसीटीवी फुटेज कई सवालों के साथ हत्या की आशंका को भी बल देता नजर आ रहा है। इस पूरे मामले पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद डीसी एवं धनबाद पुलिस को ट्वीट कर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति बनाकर इस घटना की जांच कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।



सीसी टीवी फुटेज देखने के लिए लिंक क्लिक करें


25 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page