top of page

दुमका में एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया

Updated: Jul 28, 2021

दुमका। एक बार फिर शहर का एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है। सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को शहर के रसिकपुर मोहल्ले का एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है जबकि 2455 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अब जिले में कोरोना के दो मरीज हैं जिनमें से एक रामगढ़ और दूसरा सदर प्रखण्ड में हैं। दोनों होम आईसोलेशन में चिकित्सकीय निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 4627 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं जिनमें से 47 की मौत हो चुकी है जबकि 4578 ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को जिले के 2595 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है।



7 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page