top of page

दुमका में एक भी व्यक्ति भूखे पेट न सोए: डीडीसी



दुमका समाहरणालय सभागार में डीडीसी डा संजय कुमार सिंह ने गुरूवार को जिला आपूर्ति विभाग की बैठक की। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लीं। बैठक में आधार सीडिंग, अन्नपूर्णा योजना, क्षेत्र भ्रमण, डाकिया योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई। डीडीसी ने अविलंब शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखे पेट न सोए। प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों को राशन मिले। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ससमय खाद्यान्न उठाव एवं वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। पीटीजी परिवारों को डाकिया योजना के तहत दी जाने वाली राशन प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीटीजी परिवारों के बीच राशन कार्ड वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। उन्होने अन्नपूर्णा योजना के तहत वितरण से संबंधित सूची दुमका, शिकारीपाड़ा एवं काठीकुंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कहा कि जिन लाभुकों द्वारा 6 माह में एक बार भी राशन का उठाव नहीं किया गया है उनकी स्थानीय जांच करते हुए राशन कार्ड निरस्त करें। निरस्त किए गए राशन कार्ड का लाभ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे योग्य लाभुक को दें। बैठक में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों में नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने, जन वितरण दुकान को ससमय खोलने एवं मानक के अनुसार लाभुकों को राशन वितरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।




63 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page