दुमका जिले के रैंकिंग को नीचे करनेवाले बीआरपी व सीआरपी पर कार्रवाई तय: डीईओ
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Oct 8
- 2 min read

डीईओ एवं डीएसई ने सीआरपी, बीआरपी व बीपीओ संग की समीक्षा बैठक
दुमका। राजकीय मध्य विद्यालय कडहरबिल में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी संकुल साधन सेवी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें रेल परीक्षा, निपुण विद्यालय, आधार और बैंक खाता, छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति, पाठ्यक्रम पूरा करने, प्रयास कार्यक्रम, हैबिटेशन मैपिंग इत्यादि मुद्दों पर प्रखंड एवं संकुल वार समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि विभिन्न सूचकों में राज्य स्तर पर जिले की स्थिति बहुत पीछे है। कुछ सूचकों में संकुल साधन सेवी अच्छा कार्य कर रहे हैं किंतु हमारे जिले के कुछ संकुल साधन सेवी लगता है सुधरना नहीं चाहते। अच्छे एवं लापरवाह दोनों तरह के साधन सेवी चिह्नित किए जा रहे हैं। जिन लापरवाह कर्मियों के कारण जिले की रैंकिंग नीचे जा रहा है उन पर कार्रवाई करने की विवशता होगी। आग्रह है कि ऐसी स्थिति आने न दें।

आधे विद्यालय पंचायत ज्ञान केंद्र से संबद्ध नहीं: डीएसई
जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि सभी नामांकित बच्चे मध्याह्न भोजन योजना में भाग ले, साधन सेवी यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लगभग आधे विद्यालय पंचायत ज्ञान केंद्र से संबद्ध नहीं हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। शत प्रतिशत विद्यालय पंचायत जन चेतना केंद्र से जुड़ना चाहिए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिंहा ने कहा कि आप शिक्षा विभाग के महत्व पूर्ण घटक है आप की सक्रियता से जिले का रैंकिंग निर्भर करता है। अब आपका ओर प्रखंड का रैंकिंग भी इन्हीं सूचकों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। राज्य स्तर पर लगातार इन्हीं सूचकों पर जिले की समीक्षा की जा रही है। अभी कई सूचकों पर दुमका जिले की स्थिति बहुत पीछे है। एक सप्ताह में इन सूचकों की स्थिति में सुधार लाना सुनिश्चित करें।

इस बार ऑनलाइन किया जाएगा शिशु पंजी सर्वे: मोदक
सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक ने कहा कि राज्य कार्यालय द्वारा 11 अक्टूबर तक हैबिटेशन मैपिंग का प्रतिवेदन मांगा गया है। आवासीय विद्यालय छोड़कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सभी प्रकार के विद्यालय के शिक्षक को टोला टैगिंग कर अधिसूचित कर देंगे। राज्य स्तरीय कार्यालय द्वारा सूचित किया गया है कि इस बार ऑनलाइन शिशु पंजी सर्वे किया जाएगा और इसे ईवीवी से जोड़ा जाएगा। जिन विद्यालयों के शिक्षक शिशु पंजी सर्वे में भाग नहीं लेंगे उस पर राज्य स्तर से ही कार्रवाई की जाएगी। इस लिए इसे गंभीरता से लेंगे।

मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना पर भी चर्चा
सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉली कुमारी ने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और इको क्लब की समीक्षा की। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन डॉन ने निपुण विद्यालय की चर्चा की। सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर सुबोल चन्द्र कपूर ने आधार एवं बैंक खाता की चर्चा करते हुए कहा कि यह केवल किसी कंपनी या केवल सीआरपी का दायित्व नहीं है किंतु शिक्षकों को प्रेरित करना आपका दायित्व है। इस बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुहम्मद जमाल, करुणा रानी मंडल सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सभी संकुल साधन सेवी उपस्थित थे।





Comments