झारखण्ड के एक और विधायक हुए बीमार, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया दिल्ली
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Oct 21
- 2 min read

रांची। राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. गढ़वा से भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिवाली के दिन सोमवार को दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके परिवार वाले दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, लेकिन सोमवार रात को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनके परिवार को उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाना पड़ा. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रही है.

बाबूलाल मराण्डी और रघुवर दास ने किया ट्वीट
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मराण्डी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और झामुमो के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट कर गढ़वा विधायक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मराण्डी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘‘गढ़वा के माननीय विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’’ रघुवर दास ने लिखा है कि ‘‘गढ़वा के विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। बाबा बैद्यनाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूँ।’’

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी की स्वस्थ्य होने की कामना
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पोस्ट किया है कि ‘‘गढ़वा के विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के अस्वस्थ होने की दुखद ख़बर मिली। माँ गढ़देवी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। दीपावली के शुभ दिन पर प्रभु श्रीराम की भाँति उनके जल्द गढ़वा आगमन की प्रार्थना करता हूँ। वे शीघ्र समान्य होकर गढ़वा के विकास में अपना योगदान देंगे, यह विश्वास है।’’









Comments