झारखण्ड आंदोलनकारियों को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने किया सम्मानित
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Oct 17
- 1 min read

दुमका। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत चिन्हित दुमका जिले के अलग झारखण्ड राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सम्मानित किया। समाहरणालय सभागार में प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 97 आंदोलनकारियों को दिया गया प्रमाण पत्र
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने की। इस अवसर पर उपायुक्त ने राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 97 आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। चिन्हित आंदोलनकारियों में से ही जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अध्यक्षों का भी चयन किया गया है।

आंदोलनकारियों को पेंशन मिलने में कठिनाई न हो: डीसी
उपायुक्त ने सभी आंदोलनकारियों को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वतंत्रता, लोकतंत्र और समाजहित में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों के सम्मान में यह सराहनीय पहल की है। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि जिन आंदोलनकारियों को पेंशन योजना प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है, उनके मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि सभी पात्र लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके।









Comments