top of page

घरेलु विवाद में भैंसुर ने देवरानी को दांत काटा

दुमका । जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया पंचायत के जरजोखा गांव में बीते 23 जुलाई को आपसी विवाद में भैंसुर ने देवरानी को दांत काट घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता बिनाली मुर्मू ने आरोप लगाया है कि खेत के मेड़ पर लगे पेड़ काटने की बात सुन भैंसुर बाबुशल बेसरा और उसके पुत्र सुरेंद्र बेसरा, रविन्द्र बेसरा और फलिन्द्र बेसरा ने मिलकर दोनों छोटे भाई बिनोद बेसरा और बबलू बेसरा के साथ मारपीट की और बचाने गयी बिनोद की पत्नी को दाहिने आंख के ऊपर दांत से काटकर घायल कर दिया। गांव में पंचायती बैठाने पर भी जब बात नहीं बनी तो अंत में मामला थाना पहुंचा। जहां जामा थाना पुलिस ने मंगलवार को देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।



92 views0 comments

Kommentare


Post: Blog2 Post
bottom of page