ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थगित करना पड़ा जन सुनवाई
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Oct 11
- 1 min read

बेनागड़िया की जगह चिरापाथर में हो रही थी जन सुनवाई
दुमका। दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत चित्रागङ़िया पंचायत के बैनागड़िया मौज में पत्थर खदान के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पाषर्द द्वारा पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई के लिए शनिवार को तिथि निर्धारित थी। लेकिन बैनागड़िया में सुनवाई न कर चिरापात्थर मौजा में सुनवाई शुरू करने के कारण ग्रामीण विरोध हो गया।

हो हंगामा के बाद सीओ ने लोक सुनवाई की स्थगित
काफी हो हंगामा के बाद अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर द्वारा लोक सुनवाई की कार्रवाई स्थगित कर दी गई तथा घोषणा गया कि इसके लिए दोबारा तिथि निर्धारित करते हुए लोक सुनवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पदाधिकारी से स्थल निरीक्षण करने का अपील किया।

लोक सुनवाई से बैरंग वापस लौटे अधिकारी
इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, पॉल्यूशन विभाग के पदाधिकारी एवं पत्थर खदान लीज लेने वाले मलिक के साथ ग्रामीण मौजूद थे।





Comments