top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

किराना दुकान में अंग्रेजी शराब बेचते दो गिरफ्तार



दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जगतपुर गांव के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति के नाम कृष्णा भगत और पप्पू भगत है। दोनों आरोपी एक किराना दुकान चलाते हैं और उसी में शराब का व्यापार भी चलाते थे। कई ब्रांडेंड कंपनियों का शराब बेचते थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने कहा कि शिकारीपाड़ा में अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार की जानकारी मिल रही थी। दुमका एसपी अम्बर लकड़ा को मुख्य रूप से सूचना मिली थी कि जगतपुर गांव में अवैध अंग्रेजी शराब बेचा जा रहा है। इस मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए 39 बोतल शराब के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


174 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page