कंटेनर और पिकअप में जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बचे
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Oct 28
- 1 min read

दुमका। दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारो गांव के पास मंगलवार की देर रात एक कंटेनर और पिकअप वाहन में आमने- सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए, जबकि दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

दोनों वाहनों के आगे के हिस्से हुए क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप (संख्या जेएच 15एक्स 9410) नोनीहाट से दुमका की ओर जा रही थी। वही कन्टेनर वाहन दुमका से हंसडीहा की ओर जा रहा थी जिसका निबंधन संख्या एचआर 38ऐसी 6301), जिसमें कोलकाता से कुरकुरे लोड कर समस्तीपुर ले जाया जा रहा था,अचानक भंडारो गांव के समीप नियंत्रण खो दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

हाईवा के धक्के से बाइक सवार घायल
दुमका। दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग में मधुबन पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को देर शाम मोटरसाइकिल चालक ने हाईवा को पीछे से टक्कर मारी, दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल युवक थाना क्षेत्र के ही आस्ताजोडा गांव के मुखिया रामेश्वर मोहली का बेटा सामियल मोहली और प्रदीप मोहली बताया जा रहा है, प्रशासन ने दोनों को दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।





Comments