top of page

उपायुक्त ने क्रॉप सर्वे की समीक्षा, कहा जहां कुंए बने हैं वहां कराएं दलहन की खेती

ree

दो दिनों में पीएम कुसुम योजना के आवेदनों का सत्यापन नहीं हुआ तो रोका जाएगा बीटीएम एवं एटीएम का वेतन

दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बुधवार को कृषि विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए कृषि पदाधिकारी को कहा कि सर्वे कार्य को नियमानुसार संचालित किया जाए तथा इसमें कृषि मित्र, सभी पंचायतों के स्वयंसेवक, पोषण सखी एवं जेएसएलपीएस कर्मियों को सक्रिय रूप से लगाया जाए। बीटीएम, एटीएम एवं बीएओ को सर्वे के सुपरविजन कार्य में लगाया जाएगा, जबकि पूरे सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सर्वे करने वाले को 10 प्रति सर्वे की दर से भुगतान किया जाएगा, इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पूरे जिले में जहाँ भी योजना के तहत नए कुएँ का निर्माण किया गया है, उन स्थलों पर दलहन की खेती वृहद स्तर पर कराई जाए। जानकारी दी गई कि सरसों का बीज उपलब्ध करा दिया गया है और टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। टेस्टिंग उपरांत बीज का वितरण नियमानुसार प्रारंभ किया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रक्रियाएँ शीघ्र पूरी करते हुए लाभुकों के बीच बीज का वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जानकारी दी गई कि जिले में झारखंड स्टेट मिलेट मिशन के तहत सर्वे का कार्य प्रगति पर है। पीएम कुसुम योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आवेदनों का सत्यापन हेतु प्रखंड स्तर पर भेजा गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर सत्यापन कार्य पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधित बीटीएम एवं एटीएम का वेतन रोका जाएगा।

ree

मेधा डेयरी से अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को जोड़ने के निर्देश

दुमका। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने मेधा डेयरी से अधिकाधिक दुग्ध उत्पादकों को जोड़ने के निर्देश दिए। जानकारी दी गई कि जामा प्रखंड के बगझोपा, जरमुंडी प्रखंड के सहारा तथा नोनीहाट एवं सरैयाहाट प्रखंडों के बनियारा और धावाटाँड में बीएमसी (बल्क मिल्क कूलिंग सिस्टम) उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने सरैयाहाट प्रखंड के कारुडीह स्थित भवन को बीएमसी हेतु हैंडओवर करने का निर्देश दिया। बताया गया कि जिले के 6 प्रखंडों के 60 गाँवों में दुग्ध संग्रह केंद्र कार्यरत हैं, जबकि गोपीकांदर, काठीकुंड, मसलिया एवं रानेश्वर में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। जानकारी दी गयी कि कोई दुग्ध उत्पादक समिति बनाने तथा मेधा डेयरी से जुड़ने हेतु 7544003458 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत हेतु दुमका जिले के किसान कृषि रक्षक हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कॉल कर सकते हैं एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 90 गोदामों का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्ष 2024-25 में 60 नए गोदामों का निर्माण किया जाना है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मछली पालन हेतु समिति गठित कर लाभुकों का चयन सुनिश्चित करते हुए तालाबों में मछली पालन का कार्य किया जाय। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पशुधन योजना के तहत लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान किया जाए।उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को मशरूम की खेती को वृहद स्तर पर प्रोत्साहित करने तथा अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान उपस्थित थे।

ree

प्रशिक्षु आईएएस ने विभिन्न योजनाओं का किया जांच

सरैयाहाट/निज संवाददाता। प्रशिक्षु आईएएस नाजिश उमर अंसारी ने बुधवार को मटिहानी पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के तहत बने सिंचाई कूप पशु शेड पीएम आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों का भी दौरा किया और बच्चों के समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। अंसारी ने सपाहा गांव के लाभुक कीर्तन यादव का सिंचाई कूप का निरीक्षण किया। साथ ही फूलन देवी का अबूआ आवास व रीना देवी का पशु शेड निरीक्षण किया। जांच के दौरान कुछ बच्चे गांव में घूम रहे थे। उसे पास बुलाकर अंसारी ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा। उन्होंने बच्चे को टॉफी देकर रोज स्कूल जाने को कहा। स्कूल में पढ़ाई होती है कि नहीं, कितने शिक्षक है, इसकी भी उन्होंने जानकारी ली। अंसारी ने एक पीडीएस दुकान निरीक्षण किया जहां वितरण व स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया। काफी देर तक वह पीडीएस दुकान में रुककर जांच पड़तालकरते रहे। प्रशिक्षु आईएएस ई पोश मशीन से स्टॉक का मिलान कर रहे थे। मौके पर पंचायत सचिव को कई तरह के दिशा निर्देश दिया गया.मौके पर कनीय अभियंता सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page