आरोपी पारस यादव है खोरठा सिंगर, साड़ी नीला नीला गाना को मिले हैं 17 मिलियन व्यू
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Oct 4
- 2 min read

देवघर की एक स्टेज कलाकार के साथ सामुहिक दुष्कर्म के मामले में भेजा गया है जेल
दुमका। हंसडीहा गैंगरेप के आरोपी पारस यादव खोरठा गाने गाता है। वह खोरठा गाने की एल्बम भी बनाता है। उसके गानों में अश्लीलता साफ झलकती है। यूट्यूब में पारस यादव का पारस राज यादव के नाम से यू ट्यूब चैनल है जिसपर उसके सैकड़ों वीडियो अपलोड है। सभी गानों में अश्लीलता साफ झलकती है। उन वीडियो को देखने वाले लोगों की संख्या भी काफी है। खोरठा भाषा में उसके एक महिला कलाकार के साथ गाये और फिल्माये गये वीडियो एल्बम ‘‘साड़ी नीला नीला रे’’ को 17 मिलियन व्यू मिले हैं। झारखण्ड के अलावा इससे सटे हुए बिहार के बड़े इलाके में उसका यह गाना काफी सुना जाता है। इस गाने के हिट होने के बाद उसने कई इंटरव्यू भी दिये हैं। देवघर की कलाकार को हंसडीहा बुलाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में जब उसका नाम आया तो पुलिस भी चौंक गयी पर युवती के बयान पर दर्ज मामले में सबसे पहले उसकी ही गिरफ्तारी की गयी।

कोर्ट और जेल जाने के दौरान भी दिखी अकड़
गैंगरेप मामले में हंसडीहा पुलिस जब पारस यादव समेत तीनों आरोपियों को लेकर जब दुमका के सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए पहुंची तो उस समय भी पारस यादव की अकड़ साफ झलक रही थी। गैंगरेप कांड का मुख्य अभियुक्त होने के बावजूद पुलिस उसे वीआईपी के तरह ट्रीट कर रही थी क्योंकि हंसडीहा इलाके में वह बड़ा यू ट्यूब स्टॉर के रूप में पहचाना जाता है। पुलिस उसे न सिर्फ अकेले रस्से में बांध कर लेकर पहुंची थी बल्कि उसे गाड़ी में आगे के सीट पर बैठा कर ले गयी जबकि उसके दोनों दोस्तों को एक रस्सी में बांध कर गाड़ी के पीछे बैठाया गया।

राजन की आर्टिगा गाड़ी लेकर गये थे तीनों
इस घटना में शामिल उसके दोनों दोस्तों को भले ही उसके घर वाले निर्दोष बता रहे हों पर घटना में जिस अर्टिगा कार का जिक्र है वो राजन का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पारस अक्सर शूटिंग के लिए राजन की गाड़ी को लेता था। घटना वाले दिन भी पारस और सौरभ ने अर्टिगा कार को शूटिंग की बात कह कर लिया था।

वायरल वीडियों में पोर्न वीडियो बनाने की कर रहा बात
पारस राज यादव का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वह सामने वाले से पोर्न वीडियो बनाने की बात कह रहा है हलांकि हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। वायरल ऑडियों में पारस सामने वाले को धमकी भी दे रहा है और बोल रहा है कि हंसडीहा में वह शूटिंग कर रहा आओ। खोरठा में उसने जितने भी गाने या वीडियो एल्बम अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किये हैं, वे सभी अश्लील की श्रेणी में आते हैं जैंसे लि... सिखा देबो, 2 इंच के, ... कच कच।








Comments