अंधेरे में है उपराजधानी दुमका, बिजली विभाग को कोस रहे लोग
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 15
- 2 min read

शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गायब रहने से लोग परेशान
दुमका। यदि श्राप का असर होता तो शायद बिजली विभाग के अधिकारी कम से कम अस्पताल में तो जरूर होते। दरअसल दुमका में पिछले दो दिनों से बारिश तो हो ही रही है, शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रह रही है। बिजली आपूर्ति ठप्प होने के कारण पेयजलापूर्ति भी बाधित हो रही है। लोग लगातार बिजलद विभाग और उसके अधिकारियों को कोस रहे हैं। फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक पर लोग बिजली गुल रहने को लेकर अपनी पीड़ा शेयर कर रहे हैं जिसपर लगातार कमेंट भी आ रहे हैं। 15 जुलाई को भी दुमका शहर के कई हिस्सों जैसे श्रीराम पाड़ा, बागान पाड़ा, नया पाड़ा, खिजुरिया, टीन बाजार आदि जगहों में सुबह से ही विद्युत आपूर्ति ठप रही। नया पाड़ा के पं0 अनूप कुमार वाजपेयी ने तो फेसबुक पर यहां तक लिख दिया कि ‘‘बिजली नहीं दे सकता है तो पोल सब उखाड़कर ले जाओ।’’

शाम में नहीं हुई पेयजलापूर्ति
बिजली आपूर्ति बाधित होने से उसका असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ता है। 15 जुलाई के सुबह में तो पेयजलापूर्ति हुई पर शाम में पानी नहीं चला। संवेदक ने बताया कि फुल लोड बिजली नहीं मिलने से पानी दे पाना संभव नहीं है। 15 जुलाई के देर शाम तक जहां नया पाड़ा मोहल्ले समेत शहर के कुछ इलाकों में बिजली आ गयी वहीं शहर के मुख्य बाजार टीन बाजार में रात के नौ बजे तक बिजली गायब थी। इस इलाके में दोपहर से ही बिजली गायब है। इससे पूर्व रात में भी शहर के अधकांश इलाकों में बिजली नहीं थी। विभाग का कहना है कि बारिश और तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है जिसे बहाल करने के लिए अलग-अलग टीमें लगायी गयी है।









Comments