Santhal Pargana Khabar

Oct 11, 20212 min

दुमका लायंस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

दुमका । लायंस क्लब दुमका (सं.प.) का 45 वां वार्षिक उत्सव-सह-शपथ ग्रहण समारोह रविवार की देर शाम द सिटी गार्डन में आयोतित किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 322ए के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि क्लब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण और वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष कार्य करें एवं लोगों के बीच जल संचयन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूकता फैलाएं। आने वाले समय में पानी एक गंभीर समस्या बनने जा रही है जिसके लिए हम सबको अभी से जागरूक होना होगा नहीं तो आने वाले पीढ़ी को पीने के लिए पानी नही मिल पायेगा। साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर बल दिया और कहा कि ऐसे छात्र जो पैसे के अभाव में शिक्षा नहीं ले पाते हैं उन्हें क्लब आर्थिक मदद करे।

इंस्टॉलिंग ऑफिसर के रूप में मौजूद डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन सुभ्रा मजूमदार ने कहा कि लायंस क्लब दुमका बहुत पुराना है और आज भी उसी दमखम के साथ क्लब के सदस्य सामाजिक एवं सेवा के कार्यों में लगे हैं। श्रीमती मजूमदार ने सत्र 2021- 2022 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष- राकेश सिंघानिया, उपाध्यक्ष पवन केसरी, सुनीता मुखर्जी, संजीव कुमार, सचिव संदीप पटवारी, उप-सचिव मनोज कुमार घोष, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार साह, उप- कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जनसंपर्क पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा, मेंबरशिप चेयरमैन अमिता रक्षित, क्लब सर्विस चेयरपर्सन अखिलेश कुमार सिन्हा, क्लब एलसीआईएफ को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार घोष, लायन टेमर सतीश कुमार, टेल-ट्विस्टर मुकेश कुमार अग्रवाल, साइट-फर्स्ट चेयरमैन श्वेत किरण, डायरेक्टर बी. के मेहरिया, मुकेश कुमार अग्रवाल, रमण कुमार वर्मा

मनोज कुमार घोष, अखिलेश कुमार सिन्हा, प्रदीप्तो मुखर्जी, राजेश कुमार चौरसिया, आनंद गुटगुटिया को शपथ दिलाई। कैबिनेट ट्रेजरर शांतनु तिवारी ने मेंबर ओरियंटेशन प्रोग्राम दिया। क्लब के जोन चेयरपर्सन नीलम झा ने कहा कि लायंस क्लब का सदस्य बनना एक बड़े ही गौरव की बात है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्लब से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश सिंघानिया ने कहा कि लायंस क्लब दुमका ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई, पर्यावरण से जुड़े कार्य एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान लगातार चला रही है। क्लब द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवाएं लगातार दिया जा रही है।

इस वर्ष क्लब द्वारा लायंस नेत्र अस्पताल चालू कर दिया जाएगा। सत्र 2020-2021 के सचिव मनोज कुमार घोष ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्लब द्वारा निशांत विक्रम, रसना सिंह, पिंकी साह एवं पूजा पटवारी को नया सदस्य बनाया गया। इंस्टॉलेशन चेयरमैन अमिता रक्षित ने स्वागत भाषण और जनसंपर्क पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा ने मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार अग्रवाल ने किया। समारोह में दिनेश कुमार मेहरिया, डॉक्टर समीम अंसारी, संजीव कुमार गुप्ता, नीरज कोठीवाल, शालिनी अग्रवाल, पूजा पटवारी, रजनी सिंघानिया, अमित कुमार पटवारी, अनुपा वर्मा, सोनी गुप्ता, सीमा कुमारी, विमला देवी, रूपश्री, नीता चौरसिया, रंजीता, पूजा पटवारी, नरेश कुमार पटेल, सुमन गुटगुटिया, देवघर एवं मधुपुर लायंस क्लब के सदस्यगण आदि भी मौजूद थे।

    1670
    0