Santhal Pargana Khabar

May 23, 20222 min

डीपीएल का दुशरा दिन आरिफ वारियर ओर दुमका चौलेंजर्स के नाम

10 रन देकर 6 विकेट लेने बाले कुणाल राय बने मैन ऑफ द मैच

27 गेंदों में 50 रन बनाने वाले सुरज पाठक को मैन ऑफ द मैच

दुमका। न्यूकेयर डीपीएल में सोमवार को दो मैच खेले गये। पहला मैच समी आरिफ वारियर ने और दूसरा मैच दुमका चौलेंजर्स ने जीता। सुबह खेले गये पहले मैच में किंग राइडर टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी। अर्णव के दो विकेट और बलराम तथा आकाश के एक-एक विकेट लेने के बावजूद वारीयर्स ने 171 रनों के बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। राजेश साह के 40 गेंदों में बनाये गये 68 रन एवं रोहित द्वारा 33 गेंदों पर बनाये गये 49 रनों की बदौलत टीम एक बड़ा स्कारो खड़ा करने में सफल रही। जवाबी पारी खेलने उतरी किंग राइडर्स टीम कुणाल राय की घातक गेंदबाजी के आगे नही टिक पाई और 129 रनों में सिमट गई। कुणाल राय ने 10 रन देकर 6 विकेट झटक लिये और मैन ऑफ द मैच चुने गये।

दूसरा मैच गुनगुन सुपर किंग्स और दुमका चौलेंजर्स के बीच खेला गया। बारिस के कारण मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से किया गया। इससे पहले टॉस जीतकर चौलेंजर्स ने गेंदबाजी का फैसला किया। गुनगुन सुपर किंग्स के बल्लेबाज साहेब ने 31 गेंदों में जहां 38 रन बनाये वहीं रिक्कू ने 33 गेंदों में 35 रन बनाये। दोनों को 155 रनों तक रोक पाने में गेंदबाज सोनल सफल रहे जिसने 2 विकेट लिये। सूरज पाठक तथा सौरभ ने एक एक विकेट लिया। जवाब पारी खेलने उतरी दुमका चौलेंजर्स की टीम से सूरज पाठक ने सिर्फ 27 गेंदों में 50 रन बनाया जबकि अतुल ने 26 गेंदों में 37 रन बनाये। गुनगुन सुपर किंग्स की ओर से शुभम, राहुल पंडित और बिपिन यादव ने एक-एक विकेट लिया। बारिश के कारण मैच दूसरी पारी 15 ओवर्स का ही रह गया था। जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह ने सूरज पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

    2850
    0