Santhal Pargana Khabar

Aug 5, 20211 min

ओलंपिक में 41 वर्षों के बाद भारत ने हॉकी में पदक जीता

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 से हरा कर ब्रॉन्ज पदक जीत लिया है । इस जीत ने भारत को हॉकी में 41 साल बाद ओलंपिक में पदक दिलाई है ।

जर्मनी पर 5-4 से मिली इस रोमांचक जीत के कई सूत्रधार रहे जिनमें दो गोल करने वाले सिमरनजीत सिंह ((17वें मिनट और 34वें मिनट) हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) तो थे ही लेकिन आखिरी पलों में पेनल्टी बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश भी शामिल हैं।

भारतीय टीम ने ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीते है जिसमे आखरी पदक 10989 आखिरी पदक जीतने के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीती है। मॉस्को से तोक्यो तक के सफर में बीजिंग ओलंपिक 2008 के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने और हर ओलंपिक से खाली हाथ लौटने की कई मायूसियां शामिल रहीं।

    440
    2