Santhal Pargana Khabar

Aug 27, 20211 min

दुमका से प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रक अवैध बालू जा रहा है बिहार

दुमका। जिला प्रशासन लाख दावा करें लेकिन हकीकत यह है की क्षेत्र की नदियों से रोजाना दर्जनों ट्रक बालू अवैध तरीके से बेरोकटोक बिहार भेजा जा रहा है। जरमुंडी अंचल अंतर्गत हँसडीहा थानाक्षेत्र के नोनीहाट कुरुवा गाँव से इन दिनों बड़ी मात्रा में बालू को डंप कर जेसीबी मशीन की मदद से बड़ें ट्रकों में लोड कर बिहार भेजा जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल सरैयाहाट अंचल अंतर्गत कुरमाहाट के आस पास के जगहों में देखने को मिल रहा है। इन दोनों जगहों पर बालू की डंपिंग हँसडीहा दुमका मुख्य मार्ग से ही दिखाई देती हैं ऐसे में खनन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जाना बहुत कुछ बयां करता है। शाम ढलते ही इन दोनों जगहों पर बालू माफियाओं की महफ़िल ऐसे शुरू होती हैं जैसे इनलोगों ने सब कुछ मैनेज कर रखा हो। बिना किसी ख़ौफ़ के बालू माफिया स्थानीय नदियों का दोहन कर बड़े आराम से मोटी कमाई कर रहे हैं। एक तरफ जहाँ स्थानीय लोगों को पीएम आवास जैसी महत्वकांक्षी योजना के लिए बालू महँगे दामों में खरीदना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग स्थानीय नदियों से बालू का उठाव कर दूसरे राज्य भेज रहे हैं।

    2980
    2