Santhal Pargana Khabar

Aug 10, 20211 min

फिरौती का 5 लाख लेने आया 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मास्टर माइण्ड मिलन मिर्धा को गिरफ्तार नहीं कर पायी है शिकारीपाड़ा पुलिस

दुमका। शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने पांच लाख की फिरौती के लिए पश्चिम बंगाल के दो युवकों का अपहरण करने के मामले में कोल्हाबादर के अफजल अंसारी, उसके भाई मिस्टर अंसारी और रानीश्वर के महुलबना गांव के मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। अपहृत सुनील मेहरा के बयान पर पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के पलन गांव के मास्टर माइंड मिलन मिर्धा समेत जेल गए तीनों युवकों पर अपहरण व फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस सभागार में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि पलन गांव के मिलन मिर्धा के कहने पर ही तीनों आरोपियों ने 02 अगस्त को मोहम्मद बाजार के सरंडा निवासी सुनील मेहरा व हरिनाथ मिर्धा का अपहरण कर तीनों के सुपुर्द कर दिया था। आरोपियों ने पहले पांच दिन तक दोनों को मोहम्मद अली के घर में रखा और फिर दो दिन तक कोल्हाबादर के अफजल के घर रखा। तीनों लोग ने पीड़ित परिवार के लोगों को पांच लाख रुपया लेकर राजबांध आने को कहा। ग्रामीणों ने फिरौती की रकम लेने आए अफजल व मोहम्मद अली को धर दबोचा, जबकि मिस्टर भाग निकला। पुलिस ने मिस्टर अंसारी को गिरफ्तार कर अपहृत युवकों के मोबाइल को बरामद किया गया। मौके पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, थाना प्रभारी सुशील कुमार व अभिनव कुमार मौजूद थे।

    1030
    2